फिर 57 के स्तर पर पहुंचा रूपया

0

मुंबई। भारतीय रूपया एक बार फिर डॉलर के मुकाबले 57 के स्तर पर पहुंच गया है। 11 माह बाद यह दूसरा मौका है जब रूपया 57 के स्तर तक गिरा है। इससे पहले 28 जून, 2012 को रूपया 57 के स्तर तक लुढ़का था। रूपए में गिरावट का कारण आयातकों की बढ़ती डॉलर की मांग और कमजोर वैश्विक रूख बताया जा रहा है।

बुधवार को रूपए की हालत कुछ मजबूत थी और यह 56.73 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि गुरूवार सुबह इसमें गिरावट देखी गई। डॉलर के मुकाबले एक बार फिर रूपया 57 के स्तर पर पहुंच गया। 

वैश्विक बाजार में यूरों की स्थिति डॉलर के मुकाबले मजबूत रही। यूरो बुधवार को उत्तरी अमेरिका में अपनी स्थिति को यूएसडी 1.309 के स्तर पर बना रहा। एशिया में तेल कीमतों में भी मिक्सड रूझान रहा। ट्रेडर्स ने चाइनीज ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रियल प्राडक्शन डाटा और क्षेत्रीय पॉवरहाऊस के रूझानों में गिरावट को देखते हुए सतर्कता बरती