फेसबुक पर अब दोस्त ही नहीं, मिलेगी नौकरी भी

0

नई दिल्ली: सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर कई लोग अपना अाधा समय बिताते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों को उनके दोस्त एक साथ यही मिल जाते हैं। लेकिन अब फेसबुक अपना दायरा बढ़ा रही है। दरअसल हम फेसबुक पर अपने पुराने दोस्तों को ढूंढते थे वहीं अब नौकरियां भी मिलेंगी। इसका उदाहरण आज लॉन्च हुआ इसका नया जॉब फीचर है। लिंक्ड इन के बारे में जानते हैं तो आपको पता होगा कि नौकरी ढूंढने और नौकरी देने वाली कंपनियों के लिए एक शानदार प्लैटफॉर्म है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने खरीद लिया है। अब फेसबुक सीधे तौर पर नए फीचर के साथ लिंक्ड से टक्कर लेने की तैयारी में दिख रहा है। पिछले कुछ महीनों से लगातार टेस्टिंग करने के बाद अब फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर जॉब पोस्ट करने वाले फीचर की शुरुआत की है।

फिलहाल इसे अमेरिका और कनाडा की कंपनियों के लिए ही शुरू किया गया है। यानी अभी वहां कंपनियां अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए जॉब पोस्ट कर सकती हैं। नौकरी ढूंढने वाले यूजर कंपनी के आधिकारिक पेज से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस टूल के आने के बाद न सिर्फ लिंक्ड इन, बल्कि ग्लासडोर और मोन्स्टर जैसी कंपनियों की भी शामत आ सकती है। किसी भी कंपनी को वैकेंसी डालने के लिए फेसबुक पर जॉब सेक्शन ओपनिंग डालनी होगी। इसके लिए उन्हें पैसे नहीं देने होंगे। हालांकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस जॉब ओपनिंग को देख सकें इसके लिए उन्हें बूस्ट पोस्ट फीचर का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए फेसबुक पैसे लेता है।

इस फीचर फेसबुक को कई फायदे हैं, अब लोग फेसबुक सिर्फ दोस्त बनाने के मकसद या फिर एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि नौकरी ढूंढने के लिए भी यूज करेंगे। यूजर्स और कंपनियों को भी इससे फायदा ही होगा क्योंकि कंपनियां बड़े दायरे से अच्छे कैंडिडेट ढूंढ पाएंगे और यूजर्स को अच्छी कंपनियों में अवसरों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। यह नया फीचर मोबाइल और डेस्कटॉप पर कंपनी के पेज में ही दिखेगा। इसके लिए एक नया ‘Jobs’ के बुकमार्क में दिखाई देगा। यहां से कोई भी कैंडिडेट नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।