नई दिल्ली। कल की गिरावट के बाद आज बाजार बढ़त के साथ खुले। खुदरा कारोबारियों की खरीदारी की वजह से सेंसेक्स में 203 अंकों की उछाल देखी गई। इसके अलावा दूसरे एशियाई बाजारों और अमेरिकी बाजारों से मिले शानदार संकेतों ने भी बाजार को मजबूती दी है।

फिलहाल 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की बात करें तो इसमें 0.71 फीसदी की तेजी आई है, जिसकी बदौलत सेंसेक्स 202.96 अंक उछल कर 28,640.67 पर कारोबार कर रहा है। वहीं 50 शेयरों वाले निफ्टी की बात करें तो इसमें 0.70 फीसद की वृद्धि देखी गई है। मामूली बढ़त के बाद निफ्टी 60.65 अंक उछल कर 8693.80 पर कारोबार कर रहा है। कल सेंसेक्स में 492.70 अंक की गिरावट आई थी।

बाजार में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़त दिखा रहे हैं। बैंकिंग और पावर शेयरों में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

दिग्गजों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.51 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.43 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक में 1.27 फीसदी की तेजी है। अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और एलएंडटी में 1.25-1.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इंडसइंड बैंक और हिंडाल्को 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

गिरने वाले दिग्गज शेयरों में जिंदल स्टील 4.44 फीसदी की भारी गिरावट दिखा रहा है। गेल में 0.63 फीसदी की कमजोरी है और ओएनजीसी में 0.08 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है।

By parshv