नई दिल्ली। लगातार दो दिनों तक तेजी के साथ बंद होने वाला घरेलू शेयर बाजार आज सुस्ती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपये ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की। अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 29 पैसे लुढ़ककर 62.22 पर खुला। डीलर्स का कहना है कि अमेरिका के लिए आयातकों की ताजा मांग को देखते हुए घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। साथ ही अमेरिकी बजट को लेकर जारी आशंकाओं के कारण भी बाजार प्रभावित हो रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 20,213 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 6,000 से नीचे उतर आया। बाजार में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, टाटा पावर और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रैनबैक्सी, डीएलएफ, जिंदल स्टील, एसीसी, सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील, हीरो मोटो और विप्रो जैसे दिग्गज शेयरों में उछाल आई है।