बाजार खुलते ही रुपया गिरा, सेंसेक्स की तेज शुरुआत

0

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। आज के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 61.85 पर खुला है। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 61.73 पर बंद हुआ था।

खराब एशियाई संकेत और कमजोर रुपये की वजह से बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की। लेकिन, खुलने के बाद बाजार में खरीदारी आई है। सेंसेक्स 87 अंक चढ़कर 19989 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 5932 के स्तर पर हैं। सीसीईए से एतिहाद के साथ सौदे को मंजूरी मिलने की वजह से जेट एयरवेज 4.5 फीसद उछला है। कमजोर शुरुआत करने के बाद एशियाई बाजार थोड़ा संभले हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान इंडेक्स हरे निशान में है। हैंगसैंग, निक्कई, कॉस्पी 0.5-0.2 फीसद गिरे हैं। गुरुवार को अमेरिकी बाजार में दबाव देखा गया। डाओ जोंस 1 फीसद की गिरावट के साथ 15,000 के नीचे फिसल गया। नैस्डैक में भी 1 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका में शटडाउन का कल का तीसरा दिन था।