नई दिल्ली : पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में 2000 रुपये के नोट नज़र नही आ रहे हैं. नोटों का बाजार से अचानक गायब होने से बैंकरों और एटीएम ऑपरेटरों को मुश्किल में डाल दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बैंक और एटीएम वाले भी इस कमी से परेशान हैं और ग्राहकों को सेवा देने की कर्मचारियों का कहना है कि सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की संख्या में बहुत कमी आई है.
खबरों के अनुसार पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी दो हजार रुपये के नोटों की कम आपूर्ति कर रहा है. बाजार में और बैंक, एटीएम में इस तरह से रूपए की कमी से यह अटकल लगने लगी है कि ज्यादा वैल्यू के नोटों का सर्कुलेशन घटाने के लिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है.
एसबीआई के सीओओ नीरज व्यास का कहना है कि रिजर्व बैंक से उन्हें 500 रुपये के नोट ज्यादा मिल रहे हैं. व्यास के अनुसार दो हजार रुपये के नोट केवल वही हैं जो बाजार में पहले से मौजूद हैं. देश के कुल 2.2 लाख एटीएम में से 58 हजार एटीएम एसबीआई के हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि ईटी ने भारतीय रिजर्व बैंक को इस बारे में ईमेल लिखकर जवाब मांगा तो उसे कोई उत्तर नहीं मिला.