कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी BlackBerry बिक सकती है. कंपनी ने सोमवार को इस तरह का संकेत दिया था और इसके बाद से ही उसके शेयरों में उछाल देखा गया है. ब्लैकबेरी के निदेशक मंडल ने एक विशेष समिति गठित की है जो रणनीतिक विकल्‍पों पर विचार करेगी. इसमें कंपनी की बिक्री भी शामिल है.

कंपनी यह कदम अपने नए ब्लैकबेरी 10 का कारोबार बढ़ाने के लिए उठाने जा रही है. ब्लैकबेरी 10 के तहत कंपनी के नए प्रोडक्‍ट Q 5 को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था. इस प्लेटफार्म के अन्य मॉडलों में Q10 और Z 10 शामिल हैं.

ब्लैकबेरी के सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल के चेयरमैन प्रेम वत्स ने इस समिति के गठन की घोषणा के बाद बोर्ड से इस्तीफा दे दिया.

पहले बिजनेस क्‍लास में ब्‍लैकबेरी का अच्‍छा खासा प्रभुत्‍व था, लेकिन कंपनी को पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन बाजार में एप्‍पल और गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी संघर्ष करना पड़ा है. कंपनी ने जनवरी, 2013 में रिसर्च इन मोशन नाम त्यागकर ब्लैकबेरी नाम अपनाया था और ब्लैकबेरी 10 मॉडल को बाजार में उतारा था.

कंपनी को पिछली तिमाही में 8 करोड़ 40 लाख डॉलर का नुकसान हुआ था. माना जा रहा है कि मौजूदा तिमाही में उसे और ज्‍यादा नुकसान हो सकता है.

By parshv