भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप लेवल पर बिन्नी बंसल की जगह नए सीईओ के नाम की तलाश कर रहा है। इस लिस्ट में फ्लिपकार्ट के कल्याण कृष्णमूर्ति का नाम सबसे आगे चल रहा है। वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ के पद के लिए बाहरी और आतंरिक दोनों ही उम्मीदवारों पर गौर कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट एक नए ग्रुप सीईओ का नाम इसलिए ढूंढ रही है क्योंकि इस कंपनी के को-फाउंडर और मौजूदा सीईओ कंपनी के रोजमर्रा के कामों में उतने ऐक्टिव नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि बिन्नी कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे।
कृष्णमूर्ति को कंपनी का सीईओ जनवरी 2017 में बनाया गया था। फ्लिपकार्ट ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने खरीद लिया है। वॉलमार्ट ने करीब साढ़े नौ खरब रुपये में फ्लिपकार्ट के 70 फीसदी शेयरों को खरीदने की डील की थी। इस डील के बाद फ्लिपकार्ट के दो फाउंडर्स में से एक सचिन बंसल अपने शेयर बेच कंपनी से अलग हो गए थे।