ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद पर पहली बार 10,000 के पार निफ्टी

0

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार पर रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला जारी है. जहां प्रमुख इंडेक्स निफ्टी ने दिन के कारोबार को शुरू करते ही महत्वपूर्ण 10,000 के स्तर को पार कर लिया वहीं सेंसेक्स भी लगातार हरे निशान में नए रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं सोमवार को सेंसेक्स 216.98 अंकों की उछाल के साथ 32,245.87 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर, निफ्टी 51.15 अंक सुधरकर 9,966.40 अंक की नयी उुंचाई पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को दिनभर के कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना रहा.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 71.33 अंकों की तेजी के साथ 32100.22 पर खुला और 216.98 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 32,245.87 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,320.86 के अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 32,058.33 के निचले स्तर को छुआ.

निफ्टी पर जारी है उछाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की तेजी के साथ 9,936.80 पर सोमवार को खुला फिर मंगलवार को एक बार फिर बाजार ने लगभग 70 अंकों की छलांग लगाते हुए 10,000 के स्तर को छू लिया. गौरतलब है कि निफ्टी ने यह स्तर पहली बार पार किया है. कारोबार की तेज शुरुआत के साथ निफ्टी ने अधिकतम 10,011.30 के स्तर को पार कर नया कीर्तीमान स्थापित किया.

गौरतलब है कि 50 शेयरों वाला यह प्रमुख इंडेक्स बाजार में 21 साल पहले हुई थी. वहीं मार्केट में 10 साल तक रहने के बाद 2007 में निफ्टी ने पहली बार 5000 के जादुई आंकड़े को छुआ था. अब एक बार फिर रिकॉर्ड दर्ज करते हुए निफ्टी ने पहली बार 10,000 का स्तर 25 जुलाई 2017 को पार किया.

मार्केट के जानकारों का मानना है कि बाजार में तेजी अगले महीने अगस्त में होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा को देखते हुए है. बाजार को उम्मीद है कि अगस्त नीति में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान कर सकती है.