ब्राजील में तेल नीलामी के लिए 64 कम्पनियों को स्वीकृति

0

रियो डि जेनेरियो. ब्राजील में 64 कम्पनियों को अगले महीने तेल उत्खनन पट्टी के लिए बोली लगाने की मंजूरी मिली है। यह जानकारी नेशनल पेट्रोलियम एजेंसी (एएनपी) ने दी है।समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, एएनपी ने कहा है कि 71 कम्पनियों ने बोली लगाने की इजाजत मांगी थी।जिन कम्पनियों को मंजूरी मिली है, उनमें स्पेन की रेपसोल और सेप्सा तथा कोलम्बिया की इकोपेट्रोल

ब्राजील में तेल नीलामी के लिए 64 कम्पनियों को स्वीकृति रियो डि जेनेरियो. ब्राजील में 64 कम्पनियों को अगले महीने तेल उत्खनन पट्टी के लिए बोली लगाने की मंजूरी मिली है। यह जानकारी नेशनल पेट्रोलियम एजेंसी (एएनपी) ने दी है।समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, एएनपी ने कहा है कि 71 कम्पनियों ने बोली लगाने की इजाजत मांगी थी।जिन कम्पनियों को मंजूरी मिली है, उनमें स्पेन की रेपसोल और सेप्सा तथा कोलम्बिया की इकोपेट्रोल भी शामिल हैं।14 और 15 मई को 289 उत्खनन पट्टी को नीलामी के लिए रखा जाएगा।गहरे समुद्र की इन पट्टियों के लिए बोली लगाने वाली कम्पनियों में एंग्लो-डच कम्पनी शेल, ब्राजील की पेट्रोब्रास और अमेरिका की शेवरॉन और एक्सॉनमोबिल भी शामिल होंगी। स्पेन की रेपसोल चीन की कम्पनी साइनोपेक के साथ मिलकर बोली लगाएगी।