एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आने वाले दिनों में आर्थिक मंदी के संकेत होने के बावजूद भारत में विस्तार का स्तर लगातार मजबूत होता लग रहा है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (S&P) ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है.

भारत में मिलेगा सर्वाधिक ग्रोथ
S&P रिपोर्ट के मुताबिक निवेश गुणवत्ता को लेकर चिंता के बावजूद भारत में विश्वास लगातार बढ़ता रहेगा. साल 2015 में 7.4 तथा तथा 2016 में 8.1 फीसदी आर्थिक वृद्धि का हमारा अनुमान क्षेत्र में सर्वाधिक है.

जापान में ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक जापान में भी गतिविधियों में तेजी आ रही है और एजेंसी ने अपना अनुमान बढ़ाकर 2015 के लिये 0.9 फीसदी तथा 2016 के लिये 1.3 फीसदी कर दिया है.

चीन के रियल स्टेट में जोखिम
एस एंड पी के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल ग्रुएनवाल्ड ने कहा है कि चीन के रियल स्टेट मार्केट में मंदी करेक्शन क्षेत्र के लिये निरंतर मुख्य जोखिम बना हुआ है. उन्होंने कहा, लेकिन ठोस नीतिगत उपायों से कुछ स्थिरता के संकेत दिख रहे है. हालांकि रिपोर्ट में चीन की वृद्धि दर का अनुमान 2015 तथा 2016 के लिये क्रमश्: 6.8 फीसदी तथा 6.6 फीसदी पर स्थिर रखा गया है.

By parshv