महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली बाइक की असफलता के बावजूद मार्केट में दूसरी बाइक उतारी है। महिंद्रा की इस 110 सीसी की बाइक का नाम है ‘सेंचुरो’, जिससे कंपनी काफी उम्‍मीद लगा रही है। सेंचुरो की कीमत 45 हजार रुपए रखी गई है और इसके द्वारा 85 किलोमीटर प्रतिलीटर की एवरेज देने का दावा किया गया है।

सेंचुरो को पेश करते हुए महिंद्रा के एक अधिकारी ने बताया क…

महिंद्रा ने मार्केट में उतारी 110 सीसी बाइक 'सेंचुरो'

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पहली बाइक की असफलता के बावजूद मार्केट में दूसरी बाइक उतारी है। महिंद्रा की इस 110 सीसी की बाइक का नाम है ‘सेंचुरो’, जिससे कंपनी काफी उम्‍मीद लगा रही है। सेंचुरो की कीमत 45 हजार रुपए रखी गई है और इसके द्वारा 85 किलोमीटर प्रतिलीटर की एवरेज देने का दावा किया गया है।

सेंचुरो को पेश करते हुए महिंद्रा के एक अधिकारी ने बताया कि इस बाइक का डिजाइन इंटरनेशनल लेवल का है, इसलिए यह हर उम्र के लोगों को अट्रैक्‍ट करेगी। वैसे खासतौर पर सेंचुरो यंगस्‍टर्स को लुभाएगी। बाइक के प्रति लोगों को लुभाने के लिए पहली दस हजार बुकिंग पर कंपनी ने ग्राहकों को एक हजार रुपये की छूट का ऑफर भी दिया है।

सेंचुरो इसके साथ ही कंपनी ने अगले दो-ढाई साल में दस नए मॉडल बाजार में उतारने का ऐलान किया है। कंपनी के अध्यक्ष अनूप माथुर ने सेंचुरो को लांच करते हुए कहा कि अगले ढाई वर्ष तक हर तीसरे माह एक मॉडल उतारा जाएगा। यह नए मॉडल स्कूटर व बाइक के हर सेग्मेंट में होंगे।

महिंद्रा की सेंचुरो में कई खासियत हैं। इसमें रिमोट की और एंटी थैफ्ट अलार्म जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ ग्राहकों को सेंटूरो पर 5 वर्ष या 70 हजार किलोमीटर की वारंटी भी उपलब्ध कराई गई है, जो अपनी तरह की पहली पेशकश है।

हालांकि महिंद्रा की पहली बाइक ‘स्‍टालियो’ ग्राहकों को नहीं लुभा पाई। महिंद्रा की इस बाइक के लिए कंपनी ने आमिर खान को ब्रांड अंबेसडर बनाया था। हां, महिंद्रा का स्‍कूटर ‘रोडियो’ और ‘ड्यूरो’ जरूर मार्केट में धीरे-धीरे अपनी जगह बनाने में जुटे हुए हैं।

अब सेंचुरो को मार्केट में कैसा रिस्‍पॉन्‍स मिलता है, यह तो वक्‍त ही बताएगा। लेकिन इस बाइक के फीचर्स देखकर तो लगता है कि यह बाइक यंगस्‍टर्स को तो जरूर लुभाएगी।

By parshv