मुकेश अंबानी ने तिरुमाला मंदिर के दर्शन कर दिया 1.5 करोड़ रुपये का दान

0

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने तिरुमाला मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसी दोरान उनके साथ छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर भी नज़र आई . जेसा हम सब जानते है कि अगले महीने रिलायंस देश में 5जी सेवा शुरू करने जा रहा है. जिसके साथ जिओ 5जी देने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी.

कारोबार बच्चों में बांट चुके हैं मुकेश अंबानी
बीते माह अगस्त के पहले सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में रिलायंस अंबानी ने देश को 5जी सेवाएं देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने कारोबार को भी बच्चों में बांट दिया है. रिलायंस जिओ को डायरेक्टर पद से भी उन्होंने बीते महीने इस्तीफा दे दिया था. कारोबार से बच्चों के हाथों में थमाने के बाद अब वह भगवान के दर्शन करने आंध्र प्रदेश पहुंचे

मुकेश अंबानी ने आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर से आशीर्वाद लिया. मंदिर पहुचते हेया तिरुपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी धर्मा रेड्डी ने उनका स्वागत किया. तत्पश्यात मुकेश अंबानी ने भगवान के दर्शनों के बाद मंदिर प्रांगण को भी देखाऔर वहां गजराज को भी देखा.

मंदिर मे अंबानी के साथ उनकी छोटी बहु राधिका मर्चेंट भी थीं. आपको बता दे कि राधिका मशहुर बिजनेसमैन एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी बचपन के दोस्त हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

डेढ़ करोड़ भेंट स्वरूप, मंदिर को सौंपा
अंबानी ने प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर तिरुमाला में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को डिमांड ड्राफ्ट पेश कर दान दिया. डिमांड ड्राफ्ट के जरिए मुकेश अंबानी मंदिर को 1.5 करोड़ रुपये दान किए. माना जा रहा है कि बच्चों के हाथों में कारोबार सौंपने के बाद रिलायंस ग्रुप के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी समय निकालकर भगवान के दर्शन करने गए थे.