रुपए में मजबूती से सेंसेक्स करीब 80 अंक उछला

0

मुंबई। रुपए में मजबूती के बाद गुरुवार को बाजारों ने बढ़त के साथ शुरुआत की । अच्छे एशियाई संकेत के साथ सुबह 9:23 बजे सेंसेक्स 78 अंक चढ़कर 22402 और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 6679 के स्तर पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर करीब 0.5 फीसदी मजबूत हैं। मेटल, ऑटो, रियल्टी, पावर, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस शेयर 0.5-0.25 फीसदी मजबूत हैं। बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, तकनीकी, एफएमसीजी शेयरों में हल्की बढ़त है।

निफ्टी शेयरों में सिप्ला 2 फीसदी से ज्यादा उछला है। हिंडाल्को, सेसा स्टरलाइट, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, बीएचईएल, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, मारुति सुजुकी, लुपिन, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसीसी 1.5-0.5 फीसदी चढ़े हैं। दिग्गजों में विप्रो, आईडीएफसी, गेल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज में 0.75-0.25 फीसदी की गिरावट है।

5600 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में जिग्नेश शाह की गिरफ्तारी के बाद एमसीएक्स 4.5 फीसदी और फाइनेंशियल टेक 5 फीसदी टूटे हैं। एशियाई बाजारों में तेजी का रुख है। निक्केई, शंघाई कंपोजिट, हैंग सैंग 1.5-0.75 फीसदी चढ़े हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स, ताइवान इंडेक्स और एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.5 फीसदी मजबूत हैं। कॉस्पी सुस्त दिख रहा है।