रैनबेक्‍सी ने मांगी माफी, अमेरिका को देगी बतौर जुर्माना 500 मिलियन

0

जानी-मानी दवा निर्माता कंपनि रैनबेक्सी अमेरिका को 500 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने को राजी हो गई है। इस कंपनि की दो यूनिट भारत में है, जिसमें मिलावटी दवा बनने का आरोप लगा था जिसे सही मानते हुए कंपनी ने जुर्माने की राशि अदा करने का फैसला लिया है।

इसके रैनबेक्‍सी ने ने फर्जी दस्तावेज पेश करने के लिए भी माफी मांगी है। जापान की दवा निर्माण कंपनी पिछले क…

रैनबेक्‍सी ने मांगी माफी, अमेरिका को देगी बतौर जुर्माना 500 मिलियन

जानी-मानी दवा निर्माता कंपनि रैनबेक्सी अमेरिका को 500 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने को राजी हो गई है। इस कंपनि की दो यूनिट भारत में है, जिसमें मिलावटी दवा बनने का आरोप लगा था जिसे सही मानते हुए कंपनी ने जुर्माने की राशि अदा करने का फैसला लिया है।

इसके रैनबेक्‍सी ने ने फर्जी दस्तावेज पेश करने के लिए भी माफी मांगी है। जापान की दवा निर्माण कंपनी पिछले कुछ समय से यह समझौता करने के लिये प्रयासरत थी। अमेरिकी सरकार ने रेनबैक्सी पर दस्तावेजों मे हेराफेरी और निर्माण प्रकिया की जांच के बाद कंपनी पर आरोप तय किये थे।

बता दें कि रैनबेक्सी की स्थापना 1961 में भारत मे हुई थी, लेकिन 2008 में इसके तत्कालीन मालिकों ने 45 करोड़ डालर में इसे जापान के दाइची सांक्यो समूह को बेच दिया था। इस कंपनी का कारोबार 43 देशों में फैला है और 8 देशो में इसकी 16 निर्माण इकाइयां हैं। इस कंपनी के मौजूदा मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण साहनी हैं।