भारी-भरकम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही 525 सीसी की बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि 550 सीसी नई बाइक को साल के अंत तक ग्राहकों के लिए उपलव्ध करा दिया जाएगा।बता दें कि ‘बुलेट 525’ रॉयल एनफील्ड की अभी तक की सबसे ज्यादा क्षमता वाली बाइक होगी। कंपनी अपनी नई बाइक को कॉन्टिनेंटल-जीटी नाम देगी। नई बुलेट के बारे…
भारी-भरकम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही 525 सीसी की बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि 550 सीसी नई बाइक को साल के अंत तक ग्राहकों के लिए उपलव्ध करा दिया जाएगा।बता दें कि ‘बुलेट 525’ रॉयल एनफील्ड की अभी तक की सबसे ज्यादा क्षमता वाली बाइक होगी। कंपनी अपनी नई बाइक को कॉन्टिनेंटल-जीटी नाम देगी। नई बुलेट के बारे में बात करते हुए आयशर मोटर्स के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ लाल ने बताया कि कॉन्टिनेंटल-जीटी नाम की बाइक की इंजन क्षमता 525 सीसी होगी। कंपनी बाइक को साल के अंत तक लांच करने की तैयारी कर रही है।’एक सवाल के जवाब में लाल ने कहा कि कंपनी चेन्नई के पास ओडागराम में स्थित दूसरे संयंत्र से ही 525 सीसी क्षमता वाली कॉन्टिनेंटल बाइक के उत्पादन के बारे में सोच रही है। अभी रॉयल एनफील्ड देश में बुलेट की 350 से 500 सीसी क्षमता वाली क्लासिक और थंडरबर्ड मॉडल की बिक्री करती है।कंपनी ने 50 एकड़ के ओडागराम प्लांट को तैयार करने में करीब 150 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस प्लांट में शुरुआत में 1.50 लाख मोटरसाइकिलें तैयार की जाएंगी।वैसे बुलेट को शान की सवारी कहा जाता है, लेकिन इसकी एवरेज काफी कम है। रॉयल एनफील्ड की मौजूदा बाइक 30 के आसपास की एवरेज देती हैं। लेकिन नई 525 सीसी की कॉन्टिनेंटल-जीटी की एवरेज भी काफी कम रहेगी, यह तय माना जा रहा है।