यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो घरेलू उड़ानें अब विदेश की ओर भी रुख कर सकेंगी. केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों को विदेशों में सेवा शुरू करने की अनुमति देने का मन बना रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक सिविल एविएशन मिनिस्‍टर अजीत सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. बकौल सिंह इस नियम को बदलने का प्रस्‍ताव जल्‍द ही मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा. उम्‍मीद है कि यदि सब ठीक रहा तो अगले महीने तक इस बाबत ठोस कदम उठा लिए जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि यदि ऑपरेटर्स डायरेक्‍टरेट जनरल सिविल एविएशन यानी डीजीसीए के सभी नियम पूरे करते होंगे तो ही उन्‍हें विदेशों में सेवा शुरू करने की अनुमति दी जाएगी.

सरकार के इस कदम से विदेश जाने वाले यात्रियों के सामने कई ऑप्‍शन खुल जाएंगे. मौजूदा नियमों के मुताबिक 20 विमानों के साथ पांच सालों से सेवा दे रही कंपनी को ही विदेशी उड़ानों की ही अनुमति है.

By parshv