नोटबंदी के बाद 500 रुपये के नए नोट युद्धस्तर पर छापने के बाद अब रिजर्व बैंक ने बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) देवास को 200 रुपये के 40 करोड़ नोट छापने का नया टारगेट दिया है। इसे देखते हुए फिलहाल 500 रुपये के नोट की छपाई रोक दी गई है। इस वर्ष में बीएनपी को 400 करोड़ (चार हजार मिलियन) नोट छापने का टारगेट मिला है। इसके बाद अब 31 मार्च 2018 तक 200 के नोट का नया टारगेट दिया गया है।

पर्याप्त मात्रा में छपे 500 के नोट 
सूत्रों के अनुसार देवास के अलावा नासिक में भी 500 के नए नोट की छपाई हो रही थी। करीब 10 माह तक लगातार 500 के नोट छापे गए। अब चूंकि 500 के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, इसलिए छोटे नोटों की छपाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

50, 20 और एक रुपया भी छपेगा 
200 व 20 रुपये के नोट बीएनपी में छपना शुरू हो गए हैं। इसके बाद 50, 10 व एक रुपये के नोट की छपाई की भी तैयारी कर ली गई है। आदेश मिलते ही इन नोटों की छपाई भी शुरू हो जाएगी। 30 सितंबर को जा सकती है सेना थमाया करोड़ों का बिल उधर, 10 माह से बीएनपी में सेवा दे रहे सेना के 220 जवान 30 सितंबर को लौट सकते हैं। यह भी चर्चा है कि सेना ने 10 माह काम करने के बदले करोड़ों रुपये का बिल वित्त मंत्रालय को दिया है। वहां से बिल देवास बीएनपी भेजा गया है। हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है।