शारजाह, मध्यपूर्व और उत्तर अफ्रीका में सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी और प्रथम विमानन कम्पनी, एयर अरबिया निरंतर विभिन्न ठिकानों के लिए सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराती रहेगी। यह जानकारी एयर अरबिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदेल अली ने दी। कंपनी ने शनिवार को बताया कि 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में 1,445,783 यात्…
शारजाह, मध्यपूर्व और उत्तर अफ्रीका में सस्ती हवाई सेवा मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी और प्रथम विमानन कम्पनी, एयर अरबिया निरंतर विभिन्न ठिकानों के लिए सस्ती हवाई यात्रा मुहैया कराती रहेगी। यह जानकारी एयर अरबिया समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदेल अली ने दी। कंपनी ने शनिवार को बताया कि 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई पहली तिमाही में 1,445,783 यात्रियों ने एयर अरबिया से सफर किया। यह 2012 की समान अवधि की तुलना में 17.5 प्रतिशत अधिक है।वर्ष 2013 की पहली तिमाही में एयर अरबिया ने शारजाह से सियालकोट (पाकिस्तान), बगदाद (इराक) और मत्ताला (श्रीलंका) के लिए उड़ानें शुरू की है।विमानन कम्पनी ने अपने मौजूदा मार्गो पर फेरों में भी बढ़ोतरी की है। मौजूदा समय में एयर अरबिया अपने महत्वपूर्ण केंद्रों- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मोरक्को और मिस्र- से 85 वैश्विक मार्गो पर सेवाएं देती है।















































