बाजर में रौनक एक बार फिर लौट रही है, सतत पूंजी प्रवाह और कंपनियों के बेहतर नतीजों के बल पर तीन महीने में पहली बार बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 20,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर छू गया। हालांकि, अंत में यह इससे नीचे 19,990 पर आकर बंद हुआ।
शेयर बाजार के काफी समय बाद बीस हजार का स्तर छूआ है, हालांकि अंत में सेंसेक्स 101.23 अंक उपर 19,990.18 अंक…
बाजर में रौनक एक बार फिर लौट रही है, सतत पूंजी प्रवाह और कंपनियों के बेहतर नतीजों के बल पर तीन महीने में पहली बार बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 20,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर छू गया। हालांकि, अंत में यह इससे नीचे 19,990 पर आकर बंद हुआ।
शेयर बाजार के काफी समय बाद बीस हजार का स्तर छूआ है, हालांकि अंत में सेंसेक्स 101.23 अंक उपर 19,990.18 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 31 जनवरी को देखा था। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 313 अंक की बढ़त दर्ज की गई। इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.75 अंक उपर 6,069.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स 40 सूचकांक 65.53 अंक की बढ़त के साथ 11,796.74 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि जब से रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कटौती की है, बाजार में तेजी का रुख है। विदेशी कोषों ने पिछले सत्र में 17.1 करोड़ डालर मूल्य के शेयर खरीदे जिससे इस साल उनका शुद्ध निवेश 12 अरब डालर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, चीन का निर्यात अनुमान से अधिक रहने और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने से बाजार की धारणा मजबूत हुई।
उधर वैश्विक स्तर पर, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा जिसमें जापान का निक्की नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, चीन और ताइवान 0.11 प्रतिशत से 1.27 प्रतिशत के दायरे में बढ़त लेकर बंद हुए।
वहीं यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख रहा और फ्रांस, जर्मनी व ब्रिटेन के शेयर सूचकांक 0.10 प्रतिशत से 0.43 प्रतिशत उपर कारोबार कर रहे थे।
इधर, सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें एचडीएफसी 3.8 प्रतिशत, आईटीसी 2.2 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.38 प्रतिशत, एचयूएल 1.23 प्रतिशत, हिंडाल्को 0.83 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.74 प्रतिशत मजबूत हुआ। हालांकि, भारती एयरटेल 1.82 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.78 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.45 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.35 प्रतिशत, जिंदल स्टील 1.13 प्रतिशत टूटकर बंद हुए।