मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 362.75 अंकों की गिरावट के साथ 19,900.96 पर और निफ्टी 122.35 अंकों की गिरावट के साथ 5,889.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 202.89 अंकों की गिरावट के साथ 20,060.82 पर खुला और 362.75 अंकों या 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 19,900.96 पर बंद हुआ। 

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,199.81के ऊपरी और 19,826.30 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.30 अंकों की गिरावट के साथ 5,945.80 पर खुला और 122.35 अंकों या 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 5,889.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,989.40 के ऊपरी और 5,871.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 72.18 अंकों की गिरावट के साथ 5,605.06 पर और स्मॉलकैप 31.94 अंकों की गिरावट के साथ 5,453.36 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से तीन सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.36 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.91 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.43 फीसदी)- में तेजी रही।

By parshv