नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 315 रुपए चढ़कर लगभग तीन महीने के उच्चतम स्तर 27565 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 700 रुपए उछलकर पाँच सप्ताह के उच्चतम स्तर 38500 प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई है।
सिंगापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल एक प्रतिशत चढ़ने के बाद आज सोना हाजिर 0.18 फीसदी मजबूत होकर 1195.2 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.18 प्रतिशत चढ़कर 1194.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से पीली धातु की माँग बढ़ी है जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण निवेशक कुछ सतर्कता भी बरत रहे हैं। इस दौरान सिंगापुर में चाँदी हाजिर भी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.61 डॉलर प्रति अौंस पर रही। ।