स्टूडेंट्स के लिए Vodafone का बड़ा धमाका, पेश किया यह खास ऑफर

0

नई दिल्लीः रिलायंस जियो का मुकाबला करने के लिए वोडाफोन ने एक नई योजना के साथ विद्यार्थियों को आकर्षित करने का काम किया है। इस योजना के तहत 84 दिनों तक के लिए असीमित कॉल और रोजाना 1 जीबी 4जी और 3जी डाटा मिलेगा। रिलायंस जियो 399 रुपए में मुफ्त रोमिंग और असीमित एस.एम.एस. के साथ समान लाभ दे रही है।

वोडाफोन ने दिल्ली-एन.सी.आर. में विद्यार्थियों के लिए ‘वोडाफोन कैंपस सर्ववाइवल किट’ की घोषणा की है। यह योजना बस नए कनेक्शनों के लिए है। इसका मूल्य 445 रुपए है। इसके तहत 84 दिनों के लिए विद्यार्थियों को असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन एक जीबी 3जी और 4जी डाटा, रियायती कूपन, मैसेंजर बैग फ्री मिलेगा। उसके बाद 352 रुपए का शुल्क लगेगा और उपरोक्त लाभ मिलते रहेंगे।