नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइस जेट ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत आगामी 10 जुलाई से मुम्बई से पोरबंदर और कांडला के दो सीधी उड़ानें शुरू करने की सोमवार को घोषणा की।
कंपनी ने आज बताया कि मुम्बई-पोबंदर-मुम्बई और मुम्बई-कांडला-मुम्बई मार्ग पर आगामी 10 जुलाई से दैनिक दो सीधी उड़ानें शुरू की जाएंगी। कंपनी को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के पहले चरण के तहत 11 मार्ग तथा छह प्रस्ताव दिए गए थे। इन छह प्रस्तावों में से चार प्रस्ताव आदमपुर, कांडला, पुड्डुचेरी और जैसलमेर जैसे नए गंतव्यों और दो अन्य पोरबंदर और कानपुर जैसे अंडरसर्व्ड गंतव्यों के लिए हैं।
मुम्बई-कांडला-मुम्बई मार्ग पर कंपनी का विमान हर दिन अपराह्न एक बजकर पांच मिनट पर मुम्बई से उड़ान भरेगा जबकि कांडला-मुम्बई मार्ग पर अपराह्न तीन बजकर 10 मिनट पर उडान भरी जाएगी। मुम्बई-पोरबंदर-मुम्बई मार्ग पर आरसीएस सीट का कुल किराया 2,250 रुपए और मुम्बई-कांडला-मुम्बई मार्ग पर आरसीएस सीट का कुल किराया 2,500 रुपए होगा।
स्पाइस जेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय सिंह ने आज इस संबंध में घोषणा करते  हुए कहा, मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हर भारतीय की विमान यात्रा सुनिश्चित कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को पूरा करने की दिशा में स्पाइस जेट भी सहयोग कर रही है।
अजय सिंह ने कहा, उड़ान एक बड़ी योजना है और हमें इसका हिस्सा बनने पर गर्व है। हमने जब 12 साल पहले अपना संचालन शुरू किया तब से हम आम आदमी को विमान यात्रा कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। हम आने वाले समय में कई और छोटे नगरों तथा शहरों को अपने गंतव्यों में जोड़ेंगे।