स्मार्ट फोन की बढ़ती लोकप्रियता इसकी बिक्री में काफी तगड़ा इजाफा किया है।
ग्लोबल रिसर्च फर्म गार्टनर के एक सर्वे के मुताबिक ने दुनिया भर में इसकी बिक्री को बढ़ाकर दुनिया में कुल मोबाइल बिक्री के 55 फीसदी पर पहुंचा दिया है।
यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। सर्वे के मुताबिक साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में दुनिया भर में कुल 45.56 करोड़ मोबाइल फोनों की बिक्री हुई, जो बीते 2012 की तीसरी तिमाही की तुलना में 5.7 फीसदी अधिक है।
सर्वे के मुताबिक स्मार्ट फोन की ग्लोबल बिक्री में सैमसंग 32.1 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद 12.1 फीसदी के साथ एप्पल दूसरे नंबर पर है।
लेनोवो ने एलजी को पछाड़ते हुए 5.1 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि एलजी की बाजार हिस्सेदारी 4.8 फीसदी रही। इसके अलावा चीन की कंपनी हुवावेई 4.7 फीसदी के साथ उससे कुछ ही पीछे रही।
स्मार्ट फोन से इतर फीचर फोन में भी सैमसंग 25.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ नंबर-1 पर रही। नोकिया 13.8 फीसदी के साथ दूसरे, एलजी 6.7 फीसदी के साथ तीसरे व जेडटीई 4 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर रही।
सर्वे के मुताबिक आर्थिक संकट से जूझ रहे पश्चिमी यूरोप में पिछली तिमाही के दौरान साल में पहली बार मोबाइल फोनों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्मार्ट फोन की बिक्री में 77.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि फीचर फोन की बिक्री 45.8 फीसदी बढ़ी।
मोबाइल फोन को चलाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) की बात करें, तो एंड्रॉयड 81.9 फीसदी के साथ टॉप पर रहा। दूसरे नंबर पर एप्पल का आईओएस इससे काफी पीछे 12.1 फीसदी पर रहा।
ओएस में तीसरा स्थान 3.6 फीसदी के साथ माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज का रहा और चौथे स्थान पर 1.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ ब्लैकबेरी के ऑपरेटिंग सिस्टम का रहा।