देश के सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में निर्यात का हिस्सा बढ़ाने के प्रयासों के तहत सरकार जल्द ही एक विस्तृत रणनीति लाएगी। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जल्द ही एक विस्तृत रणनीति पेश करेगी ताकि जी.डी.पी. में वैश्विक कारोबार का हिस्सा बढ़कर 40 प्रतिशत किया जा सके। देश की जी.डी.पी. 2025 तक बढ़कर 5,000 अरब डालर होने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र वैश्विक निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि भारत की 2,600 अरब डालर की जी.डी.पी. में निर्यात का हिस्सा फिलहाल लगभग 18 प्रतिशत है। भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय अमरीका, चीन, जापान, जर्मनी व ब्रिटेन के बाद 5वें स्थान पर है लेकिन वैश्विक व्यापार में देश का हिस्सा 2 प्रतिशत से भी कम है।