3,999 रुपये में मिलेगा 7 इंच स्क्रीन वाला टैबलेट आकाश-4

0

गरीब तबकों तक आईटी की पहुंच बनाने के लिए तैयार की गई स्वदेशी टैबलेट आकाश का नया वर्जन ‘आकाश 4’ अगले डेढ़ महीने में बाजार में आ जाएगा. इसकी कीमत होगी 3,999 रुपये. इस बारे में जानकारी देते हुए टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि सप्लाई और डिस्पोजल के डायरेक्टरेट जनरल ने टैबलेट के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं.

क्या होंगी आकाश 4 की खूबियां
– 7 इंच की स्क्रीन
– स्क्रैच रेसिस्टेंट कैपिसिटी वाली टच स्क्रीन
– वाई फाई, 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क से कनेक्टिविटी
– 32 जीबी तक की एक्सटर्नल मेमरी वाला स्टोरेज कार्ड
– फ्रंट कैमरा

गौरतलब है कि आकाश टैबलेट कपिल सिब्बल की दिमागी उपज मानी जाती है. इसका मकसद स्टूडेंट्स को कम दामों पर इंटरनेट की पहुंच उपलब्ध कराने वाली डिवाइस तैयार करना था.

एक होंगे BSNL और MTNL
इसके अलावा टेलिकॉम मंत्री ने ऐलान किया कि जल्द ही महानगरों में चलने वाली टेलिफोन सेवा एमटीएनएल और दूसरे शहरों और गांवों में सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल को मिला दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार प्रस्ताव लाएगी. यह पब्लिक सेक्टर वाली टेलिकॉम यूनिट के सुधार के लिए उठाए जाने वाले कदमों का हिस्सा होगा.