रिजर्व बैंक पुराने बंद हो चुके 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने का एक और मौका दे सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक निश्चित राशि को ही इस योजना के तहत बदला जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने रिजर्व बैंक से अनुरोध किया है कि जो लोग 30 दिसंबर तक किन्ही कारणों से पुराने बंद हो चुके नोटों को जमा नहीं करा पाए उन्हें एक मौका दिया जाए। इसकी सीमा 2000 रुपए तक हो सकती है। रिजर्व बैंक इसके लिए अलग से व्यवस्था कर सकता है।
जानकारी के मुताबिक इसकी सीमा भी बहुत कम समय के लिए निश्चित की जा सकती है ताकि इसका मौके का गलत इस्तेमाल न हो। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी।