थोक और फुटकर बाजार में प्याज की कीमत एक बार फिर आसमान नर पहुंच गई है। और प्याज आपको फिर से रूलाने की तैयारी कर रहा है।
फुटकर बाजार में प्याज 90 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है।
राजधानी दिल्ली समेत मुबंई, कोलकत्ता और वाराणसी में प्याज की कीमतें 90 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच गई हैं।
टीएनएन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में अलवर(राजस्थान) और इंदौर(मध्य प्रदेश) से प्याज की आपूर्ति की जाती है। मांग अधिक और आपूर्ति कम होने के चलते बाजार में कीमतें बढ़ गई हैं।
दीपावली के त्योहार तक प्याज की कीमत 100 रुपए प्रतिकिलो के स्तर तक पहुंच सकती है, अगर प्याज की आपूर्ति आगे भी प्रभावित रही तो आम जनता को प्याज खूब रुलाएगा।
थोक बाजार में प्याज की कीमत रविवार को बढ़कर 65 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच गई थी जबकि फुटकर बाजार में प्याज की कीमत 90 रुपए की कीमत पर पहुंच गई है।
प्याज की नई आवक बाजार में आने में अभी 20 दिन का समय लगेगा। ऐसे में प्याज की कीमत बढ़ने की संभावना ज्यादा है।