पूर्व कृषि सचिव आशीष बहुगुणा को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इस पद पर इनका कार्यकाल तीन साल का होगा. इससे पहले इस पद पर स्वास्थ्य सचिव भानु प्रताप शर्मा अस्थायी तौर पर कार्य कर रहे थे.
बहुगुणा ने बताया है कि वह इस हफ्ते कार्यभार संभाल लेंगे. साथ ही यह भी कहा कि उनके लिए यह एक नई और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी. बहुगुणा 1978 राजस्थान केडर बेच के आईपीएस ऑफिसर हैं. वह इस साल फरवरी में रिटायर हुए हैं. खाद्य सुरक्षा नियामक के अध्यक्ष का पद इस साल जनवरी से खाली था. इससे पहले के. चंद्रामोली FSSAI के चेयरमैन पद पर कार्यरत थे. हाल ही में एफएसएसएआई नेस्ले के इंस्टैंट नूडल मैगी पर प्रतिबंध लगाने के कारण काफी चर्चा में रहा है.