रसातल में गिरते रुपये का असर अब आपकी ईएमआई पर भी पड़ने जा रहा है। दरअसल रुपये की कीमत को थामने के लिए आरबीआई ने बैंक दर में 2 फीसदी का इजाफा किया है। इससे होम और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा यानि अब आपको ज्यादा ईएमआई देना पड़ सकता है।

साथ ही आरबीआई ने रुपये की कीमत को संभालने के लिए कई और कदम उठाए हैं। आरबीआई ने 18 जुलाई को 12 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प…

RBI ने महंगा किया होम व ऑटो लोन

रसातल में गिरते रुपये का असर अब आपकी ईएमआई पर भी पड़ने जा रहा है। दरअसल रुपये की कीमत को थामने के लिए आरबीआई ने बैंक दर में 2 फीसदी का इजाफा किया है। इससे होम और ऑटो लोन महंगा हो जाएगा यानि अब आपको ज्यादा ईएमआई देना पड़ सकता है।

साथ ही आरबीआई ने रुपये की कीमत को संभालने के लिए कई और कदम उठाए हैं। आरबीआई ने 18 जुलाई को 12 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां बेचने का भी फैसला लिया है।

आरबीआई के मुताबिक अमेरिका में आर्थिक प्रोत्साहन उपायों को खत्म किए जाने की वजह से विदेशी निवेशकों ने अपने हाथ खींच लिए हैं जिसका असर रूपये की कीमत पर पड़ रहा है। वहीं आरबीआई ने ग्राहक की पहचान और मनी लांडरिंग के मानदंडों के उल्लंघन के मामले में एसबीआई, पीएनबी और यस बैंक सहित 22 निजी और सरकारी बैंकों पर 49.5 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि पिछले एक महीने में डॉलर 61.24 रुपये तक पहुंच गया है।

By parshv