भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन आज 32 वर्ष की हो गई है लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि वह अपने बर्थडे को अकेले ही सेलिब्रेट करेंगी।
संजय दत्त और सलमान खान के द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो बिग बॉस में आने के बार भारतीयों ने पहली बार ही हॉट बाला को जाना था। तभी से लेकर अभी तक गूगल और याहू के सर्च इंजन में सनी टॉप सर्च में कब्ज…
भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार सनी लियोन आज 32 वर्ष की हो गई है लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि वह अपने बर्थडे को अकेले ही सेलिब्रेट करेंगी।
संजय दत्त और सलमान खान के द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो बिग बॉस में आने के बार भारतीयों ने पहली बार ही हॉट बाला को जाना था। तभी से लेकर अभी तक गूगल और याहू के सर्च इंजन में सनी टॉप सर्च में कब्जा जमाए हुए हैं। हालांकि इसी के साथ उन्हें भट्ट कैंप में जिस्म-3 में भी काम करने का मौका मिला लेकिन सनी को इस फिल्म में भी एक वेश्या की भूमिका ही मिला।
हाल ही में सनी एकता कपूर की आने वाली फिल्म रागिनी एमएमएस-2 में काम कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने मुंबई अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्म शूट आउट एट वडाला में भी एक आइटम नंबर किया है। लेकिन इन सबके बावजूद बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं जो सनी लियोन के साथ काम करने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि आज सनी एकदम अकेले पड़ गई है और बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें भारत में कोई दोस्त नहीं मिल रहा है।
खैर हम तो यही कहेंगे कि सनी समय के साथ सब कुछ बदल जाता है और आप भी निराश ना हो क्योंकि आपके चाहने वालों की भारत में कोई कमी नहीं है।