पूनम पांडे अपनी एक कंट्रोवर्सी को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में पूनम अपनी डेब्‍यू फिल्‍म ‘नशा’ के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आई, तो उनकी ड्रेस देखकर सब दंग रह गए।

बता दें कि फिल्‍म ‘नशा’ एक बोल्‍ड सब्‍जेक्‍ट पर बनी लव स्‍टोरी है। इसमें पूनम अपने से काफी कम उम्र के लड़के के साथ इंटीमेट सीन देते हुए नजर आएंगी। पूनम पांडे के कारण यह फिल्‍म पहले ही…

अपनी रिवीलिंग ड्रेस से सबका नशा काफूर कर गईं पूनम

पूनम पांडे अपनी एक कंट्रोवर्सी को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में पूनम अपनी डेब्‍यू फिल्‍म ‘नशा’ के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली आई, तो उनकी ड्रेस देखकर सब दंग रह गए।

बता दें कि फिल्‍म ‘नशा’ एक बोल्‍ड सब्‍जेक्‍ट पर बनी लव स्‍टोरी है। इसमें पूनम अपने से काफी कम उम्र के लड़के के साथ इंटीमेट सीन देते हुए नजर आएंगी। पूनम पांडे के कारण यह फिल्‍म पहले ही सुर्खियों में हैं। ऐसे में जब पूनम इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली के एक फाइव स्‍टार होटल में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची, तो माहौल काफी गर्म हो गया।

इस दौरान पूनम के साथ फिल्‍म के हीरो शिवम भी मौजूद थे, लेकिन प्रेस कॉन्‍फेंस में लोगों की निगाहें पूनम से हट ही नहीं रही थीं। फिर हटती भी कैसे पूनम की ड्रेस ही कुछ ऐसी थी कि उसमें से बहुत कुछ नजर आ रहा था।

पूनम की इस हरकत को भी पब्लिसिटी स्‍टंट माना जा रहा है। ऐसा लगता है कि वह अपने मकसद में कामयाब भी रही हैं। पूनम की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्‍म ‘नशा’ को अच्‍छी ओपनिंग मिलने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

कहा जाता है कि पूनम पांडे पब्लिसिटी के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। फिर चाहे पब्लिकली न्‍यूड होना हो या फिर अपना ही बाथरूम एमएमएस लीक करना हो। हाल ही में पूनम ने अपना एक बाथरूप एमएमएस पब्लिसिटी पाने के लिए लीक किया था।

By parshv