अब घर का नहीं, जेल का खाना खाएंगे संजय दत्त

0

आज संजय दत्त को यरवदा जेल के भीतर 1 महीने पूरे होने जा रहे हैं और साथ ही जेल में उनकी मुसीबतें भी दोगुनी होने वाली हैं। आज से उन्हें घर का खाना नहीं मिलेगा। यही नहीं, इस गर्मी और उमस में अब उन्हें बिना पंखे के ही गुज़ारा करना होगा। साथ ही उन्हें मिली गद्दे की सुविधा भी आज से वापस ले ली गई है।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें सिर्फ एक महीने के लिए यह…

अब घर का नहीं, जेल का खाना खाएंगे संजय दत्त

आज संजय दत्त को यरवदा जेल के भीतर 1 महीने पूरे होने जा रहे हैं और साथ ही जेल में उनकी मुसीबतें भी दोगुनी होने वाली हैं। आज से उन्हें घर का खाना नहीं मिलेगा। यही नहीं, इस गर्मी और उमस में अब उन्हें बिना पंखे के ही गुज़ारा करना होगा। साथ ही उन्हें मिली गद्दे की सुविधा भी आज से वापस ले ली गई है।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें सिर्फ एक महीने के लिए यह सहूलियतें मिली थीं। यही नहीं, अगले साढ़े तीन साल तक अब संजय दत्त अपने किसी दोस्त से भी नहीं मिल पाएंगे। उनकी पत्नी मान्यता दत्त भी उनसे महीने में सिर्फ 1 बार मिल सकती हैं।

गौरतलब है कि संजय दत्त को 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में जेल की सजा काटनी पड़ रही है।