बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा ही किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। अब कंगना रनौत ने एक इच्छा ज़ाहिर कर के फिर से खुद को सुर्खियों में बना लिया। कंगना ने अब मां बनने की इच्छा ज़ाहिर की है। कंगना ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर हूं।
कंगना ने कहा कि मुझे पता नहीं था कि कभी मैं इस बारे में बात करूंगी, लेकिन अब इस अहसास को छिपाना मेरे लिए मुश्किल है।
बता दें कि फिल्म ‘गैंगस्टर : अ लव स्टोरी’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली कंगना ने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ से दर्शकों का दिल जीता है। तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली कंगना अपनी अगली फिल्मों ‘रंगून’, ‘रानी लक्ष्मी बाई’ और ‘सिमरन’ में नजर आएंगी।