इमालवा – मुंबई |आर्म्स एक्ट में दोषी संजय दत्त को चार हफ्ते की मोहलत मिल गई है. संजय दत्त ने सरेंडर के लिए छह महीने की मोहलत मांगी थी.
उन्हें अब 16 मई को सरेंडर करना होगा. इससे पहले उन्हें 18 अप्रैल को सरेंडर करना था.
इस मामले में फैसला सुनाने वाली बेंच के दो जजों में से एक के मौजूद न होने की वजह से कल सुनवाई टाल दी गई थी.
संजय दत्त ने सात अधूरी फिल्मों को लेकर बॉलीवुड के दो सौ अठहत्तर करोड़ रुपये दांव पर लगे होने की बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई है. जिसमें से वो डेढ़ साल जेल में बिता चुके हैं और साढे तीन साल के लिए उन्हें फिर जेल जाना है.
किस फिल्म में कितना पैसा फंसा
संजय दत्त की अभी सात फिल्में बाकी हैं. इन सात फिल्मों में 55 करोड़ की लागत से बनी पुलिसगीरी की पंद्रह दिन की शूटिंग बची है.
अमिताभ की जंजीर की रीमेक जंजीर की चौदह दिनों शूटिंग बाकी है. इसकी लागत 45 करोड़ है. 35 करोड़ के बजट की फिल्म शेर की 26 दिनों की शूटिंग बाकी है.
फिल्म उंगली में भी दस दिन का काम बाकी है, फिल्म 30 करोड़ में बन रही है. आमिर के साथ पी.के में छोटी लेकिन अहम भूमिका निभा रहे संजय दत्त के हिस्से के छह दिनों की शूटिंग है. इस फिल्म का बजट 45 करोड़ है.
38 करोड़ के बजट की वसूली की पचास दिन की शूटिंग बाकी है और द्वंद में भी तीस दिन का काम अभी होना है. इस फिल्म का बजट भी तीस करोड़ का है.