अभिनेता प्राण को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, बालीवुड का सलाम

0

अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता प्राण को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने के फैसले का बालीवुड ने जोरदार स्वागत किया है लेकिन साथ ही उनका मानना है कि हिंदी फिल्मों के इस महान विलेन को बहुत देर से यह सम्मान दिया गया है। प्राण की उम्र 93 साल है ।अपने करीब छह दशक के करियर में करीब 400 फिल्मों में काम करने… अभिनेता प्राण को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, बालीवुड का सलाम

अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता प्राण को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने के फैसले का बालीवुड ने जोरदार स्वागत किया है लेकिन साथ ही उनका मानना है कि हिंदी फिल्मों के इस महान विलेन को बहुत देर से यह सम्मान दिया गया है। प्राण की उम्र 93 साल है ।अपने करीब छह दशक के करियर में करीब 400 फिल्मों में काम करने वाले प्राण अब अभिनय से सेवानिवृत्त हो गये हैं । जिद्दी, मिलन, जंजीर जैसी फिल्मों में प्राण ने यादगार भूमिका निभाई थी ।बालीवुड के विलेन के रूप में ख्याति हासिल करने वाले एक अन्य अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा, यह बहुत अच्छी खबर है और वह सबसे अधिक योग्य व्यक्ति हैं । उन्हें यह और पहले मिल जाना चाहिये था लेकिन कभी भी देर नहीं होती है। वह कई लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं और बहुत लंबे समय तक वह अभिनय से जुड़े रहे । उन्होंने अपने और फिल्म जगत के लिये बड़ा नाम कमाया।प्राण के साथ नौकर बीबी का, कर्ज, नसीब और बॉबी जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता रिषि कपूर ने कहा कि वह गुजरे जमाने के इस महान अभिनेता के सम्मानित किये जाने से बहुत खुश हैं।उन्होंने कहा, यह सम्मान इतना देर से क्यों मिला ? उन्हें यह वर्षो पहले मिल जाना चाहिये था। मैं प्राण साहब को लेकर बहुत प्रसन्न हूं। हम उन्हें फिल्मों में विलेन के रूप में देखकर बड़े हुये हैं लेकिन वह एक हीरो हैं। मैं उन्हें हमेशा याद करता हूं।बालीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्विटर पर कहा, आपके किरदार, आत्मसंयम और साहस ने आपको यह सफलता और प्रसिद्धि दिलाई। प्राण साहब आपको ढेरो बधाई।फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि एक ऐसा समय था जब प्राण बुराई की उपमा बन गये थे जिसका श्रेय उनके विलेन के रूप में प्रसिद्धि को जाता है। भट्ट ने कहा, हम उनकी फिल्मों के साथ बड़े हुए हैं। वह अपनी शुरूआत के बजाय बाद के दिनों में बड़े स्टार बन गये। वह अपनी भूमिकाओ के साथ बुराई की उपमा बन गये । लेकिन वास्तविक जीवन में वह बहुत ही विनम्र और एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके ऊपर आप निर्भर रह सकते हैं।अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, मैं इस बात से बेहद प्रसन्न हूं कि प्राण साहब को अंतत: को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है। सर मेरे विचार से मैंने आपको 20 साल पहले ही बधाई दे दी थी।चर्चित निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिए बधाई प्राण साहब। आप इसके पूर्ण हकदार हैं। अभिनेता रणवीर शौरी ने भी प्राण को बधाई दी।