अभिषेक बच्चन व्यस्तता के चलते इस करवाचौथ अपनी पत्नी ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन से दूर थे, लेकिन 21वीं सदी की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से दोनों ने एक-दूसरे के पास न रहने पर भी करवाचौथ मनाया। अभिषेक और ऐश्वर्या ने विडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से एक साथ करवाचौथ मनाया।
अभिषेक इस समय एक फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं और मंगलवार को करवाचौथ के अवसर पर उन्होंने ऐश्वर्या से ऑनलाइन संपर्क किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपनी पत्नी से दूर यह मेरा पहला करवाचौथ है। शुक्र है ऑनलाइन सुविधा है!’
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 2007 में हुई थी और दोनों एक बेटी- आराध्या के माता-पिता हैं। अभिषेक निर्देशक उमेश शुक्ला की आने वाली फिल्म ‘मेरे अपने’ में काम करने वाले हैं। इसके अलावा वह निर्देशक फराह खान की ‘हैपी न्यू इयर’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। उनकी फिल्म ‘धूम 3’ भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।