आखिर एकता के कहने पर क्‍यों चल रही हैं सनी लियोन

0

यह तो सभी को पता है कि पोर्न स्‍टार सनी लियोन बालाजी फिल्‍म्‍स की मालकिन एकता कपूर की आने वाली फिल्‍म रागिनी एमएमएस-2 में शूटिंग कर रही है लेकिन वह इन दिनों बॉलीवुड की दूसरी फिल्‍मों में काम करने के लिए भी एकता की राय ले रही है।खबरों की मानें तो निर्देशक अनिल शर्मा की आने वाली फिल्‍म शूट आउट एट वडाला में आइटम नंबर करने से पहले भी सनी और एकता की बात… आखिर एकता के कहने पर क्‍यों चल रही हैं सनी लियोन

यह तो सभी को पता है कि पोर्न स्‍टार सनी लियोन बालाजी फिल्‍म्‍स की मालकिन एकता कपूर की आने वाली फिल्‍म रागिनी एमएमएस-2 में शूटिंग कर रही है लेकिन वह इन दिनों बॉलीवुड की दूसरी फिल्‍मों में काम करने के लिए भी एकता की राय ले रही है।खबरों की मानें तो निर्देशक अनिल शर्मा की आने वाली फिल्‍म शूट आउट एट वडाला में आइटम नंबर करने से पहले भी सनी और एकता की बात हुई। सनी ने पहले इस फिल्‍म में आइटम नंबर पर थिरकने के लिए मना कर दिया था लेकिन एकता के कहने के बाद उन्‍होंने इस गाने के लिए हां की।खबरें तो यहां तक भी है कि सनी को इस गाने में डांस करने के साथ मनाने के अलावा एकता ने उनके ड्रेस सेंस को भी तैयार किया। एकता ने कोरियोग्रॉफर अहमद खान के साथ मिलकर उनकी ड्रेस के साथ हर एक स्‍टेप को तैयार कराया।बताया तो यह भी जा रहा है कि एकता अपनी फिल्‍म रागिनी एमएमएस-2 के लिए इतना सब कुछ कर रही हैं। खबरों के अनुसार, एकता चाहती है कि लोग अब उन्‍हें बाहरी नहीं समझे जिससे उनकी आने वाली फिल्‍म पर भी फर्क पड़ने वाला है।शूट आउट एट वडाला में सनी लियोन के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी एक आइटम नंबर करने वाली है। इस फिल्‍म में जॉन इब्राहिम के साथ तुषार कपूर भी दिखाई देंगे।