आखिर सनी का ही गुणगान क्‍यों कर रहे है संजय गुप्‍ता

0

शूट आउट एट वडाला के निर्देशक संजय गुप्‍ता अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रहे वहां पर वह फिल्‍म की कहानी को छोड़कर पोर्न स्‍टार सनी लियोन के आइटम नंबर की ही बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।एक समारोह में पहुंचे संजय से जब फिल्‍म की कहानी के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने इस बारे में कोई ज्‍यादा बात नहीं की लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि उन्‍हों… आखिर सनी का ही गुणगान क्‍यों कर रहे है संजय गुप्‍ता

शूट आउट एट वडाला के निर्देशक संजय गुप्‍ता अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रहे वहां पर वह फिल्‍म की कहानी को छोड़कर पोर्न स्‍टार सनी लियोन के आइटम नंबर की ही बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।एक समारोह में पहुंचे संजय से जब फिल्‍म की कहानी के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने इस बारे में कोई ज्‍यादा बात नहीं की लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि उन्‍होंने इस फिल्‍म में दो आइटम नंबर क्‍यों डाले हैं तो उन्‍होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि वह बिना संगीत के नहीं रह सकते और इसीलिए उन्‍होंने फिल्‍म को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए इस तरह के गानों का उपयोग किया।फिल्‍म शूट आउट एट वडाला की कहानी कुछ समय पहले आए शूट आउट एट लोखंडवाला का सीक्‍वेल बताया जा रहा है। इस फिल्‍म में जॉन इब्राहिम के अलावा तुषार कपूर भी दिखाई देगें। फिल्‍म की कहानी मुंबई में पैदा हुए गैंगस्‍टर पर आधारित है।खैर कहानी में कितना दम है यह तो फिल्‍म के देखने के बाद ही पता चलेगा लेकिन संजय गुप्‍ता फिलहाल इसके गानों को हिट करने में लगे हुए हैं। इसीलिए वह जब भी किसी प्रमोशन इवेट में जाते हैं तो सनी को ले जाना नहीं भुलते क्‍योंकि उन्‍हें पता है कि भारतीय दर्शक क्‍या चाहते हैं।