बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को गुस्सा क्यों आता है। क्या पंचोली और उनके परिवार को विवादों में रहने की आदत सी हो गयी हो है। पहले जिया खान खुदकुशी मामले में आदित्य पंचोली के बेटे का नाम आया। इस बार खुद आदित्य पंचोली पर अपने पड़ोसी की पिटाई करने और धमकाने का आरोप है।
एक बीपीओ कंपनी के मालिक पटेल को पहले पंचोली ने कॉलर पकड़कर घर से बाहर खींचा उसके बाद प…
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली को गुस्सा क्यों आता है। क्या पंचोली और उनके परिवार को विवादों में रहने की आदत सी हो गयी हो है। पहले जिया खान खुदकुशी मामले में आदित्य पंचोली के बेटे का नाम आया। इस बार खुद आदित्य पंचोली पर अपने पड़ोसी की पिटाई करने और धमकाने का आरोप है।
एक बीपीओ कंपनी के मालिक पटेल को पहले पंचोली ने कॉलर पकड़कर घर से बाहर खींचा उसके बाद पंचोली ने पटेल की पिटाई की और अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। अपने पड़ोसी पर पंचोली इसलिये पिल पड़े क्योंकि भार्गव पटेल के घर पर हो रही फर्नीचर के काम से उनकी नींद डिस्टर्ब हो गयी थी। सीसीटीवी की फुटेज सामने आई है जो इसी साल 6 जनवरी की है। पिछले महीने भी पंचोली ने भार्गव पटेल के साथ मार पिटाई की थी।
वहीं आदित्य पंचोली की शिकायत करने वाले भार्गव पटेल की मर्सडीज कार पर मिट्टी की बोरी फेंकी गयी जिससे कार का शीशा चकनाचूर हो गया, बोनट भी डैमेज हुआ है। पटेल परिवार को शक है कि पंचोली ने ही उनकी कार को नुकसान पहुंचा है। भार्गव पटेल के ससुर ने आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।