आलिया से इश्‍क फरमा रहे हैं सलमान खान

0

बॉलीवुड के दबंग खान का किसी पर दिल आ जाए तो उस लड़की की किस्‍मत तो अपने आप खुल जाती हैं और इस बार आलिया पर आया है सलमान का दिल।

अरे यह आलिया वह नहीं जिसे आप समझ रहे। यह आलिया तो दुबई से आई है और आजकल मुंबई के ताज होटल में ठहरी हुई है। खबरों की मानें तो कैटरीना से जुदाई के बाद सलमान काफी अकेले पड़ गए थे और उन्‍हें सहारा दिया आलिया ने। बस क्‍या था सलम…

आलिया से इश्‍क फरमा रहे हैं सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान का किसी पर दिल आ जाए तो उस लड़की की किस्‍मत तो अपने आप खुल जाती हैं और इस बार आलिया पर आया है सलमान का दिल।

अरे यह आलिया वह नहीं जिसे आप समझ रहे। यह आलिया तो दुबई से आई है और आजकल मुंबई के ताज होटल में ठहरी हुई है। खबरों की मानें तो कैटरीना से जुदाई के बाद सलमान काफी अकेले पड़ गए थे और उन्‍हें सहारा दिया आलिया ने। बस क्‍या था सलमान को सहारा देने वाली आलिया का एहसान यह दबंग खान कैसे भुल सकता है तो उन्‍होंने मन बना लिया उन्‍हें इंड्रस्‍ट्री में जमाने का।

खबरों की मानें तो सलमान और आलिया मुंबई में काफी बार एक साथ देखे गए हैं और वह उनके साथ दिल्‍ली एक इवेंट में भी नजर आए थे। अब इस बारे में तो समलान ही बता सकते हैं कि वह सिर्फ आलिया को इंड्रस्‍ट्री में फिट करा रहे हैं या खुद भी उनके साथ फिट होने का मन बना रहे हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि सलमान का हाथ जिस बाला के साथ होता हैं उसे बॉलीवुड में अपने आप ही जगह मिल जाती हैं।