विद्या बालन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म घनचक्कर में लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहने वाले गायक अल्ताफ राजा ‘झोलुराम’ गाने में झुलते हुए नजर आएंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस गाने में उनके साथ इमरान हाशमी भी उल्टी-सीधी हरकत करते हुए नजर आएंगे।फिल्म घनचक्कर का पहला पोस्टर लॉंच हो चुका है लेकिन फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ ज्याद…
विद्या बालन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म घनचक्कर में लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहने वाले गायक अल्ताफ राजा ‘झोलुराम’ गाने में झुलते हुए नजर आएंगे। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस गाने में उनके साथ इमरान हाशमी भी उल्टी-सीधी हरकत करते हुए नजर आएंगे।फिल्म घनचक्कर का पहला पोस्टर लॉंच हो चुका है लेकिन फिल्म की कहानी के बारे में अभी कुछ ज्यादा पता नहीं चल पाया है। खबरों की मानें तो किसर किंग की इमेज से बाहर निकलने के लिए इमरान ने राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म में काम करने को हॉमी भरी है जो एक कॉमेडी होगी। बताया जाता है कि अल्ताफ को इस फिल्म में गाने के लिए राजकुमार ने ही कहा था क्योंकि वह उनकी आवाज को पसंद करते हैं।खैर इस बारे में तो बाद में पता चलेगा कि अल्ताफ अपनी आवाज से दुबारा लोगों को दीवाना बना सकते हैं या नहीं लेकिन एक बात तो सच है कि बॉलीवुड में पुराने संगीतकार और अभिनेत्री फिर से वापसी कर रहे हैं। फिल्म घनचक्कर 28 जून को रिलीज होगी जिसके बाद ही इसकी कहानी के बारे में दर्शकों को पता चल पाएगा।