बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर सभी के छक्के छुड़ाने वाले दबंग सलमान खान अब निर्माता बनने जा रहे हैं। हालांकि वह हिंदी नहीं कैनेडियन भाषा में फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं होगा जब सलमान खान किसी फिल्म का निर्माण करेंगे। इससे पहले भी वह अपनी संस्था बीइंग ह्यूमैन के बैनर तले चिल्लर पार्टी नामक फिल्म बना चुके थ…
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर सभी के छक्के छुड़ाने वाले दबंग सलमान खान अब निर्माता बनने जा रहे हैं। हालांकि वह हिंदी नहीं कैनेडियन भाषा में फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं होगा जब सलमान खान किसी फिल्म का निर्माण करेंगे। इससे पहले भी वह अपनी संस्था बीइंग ह्यूमैन के बैनर तले चिल्लर पार्टी नामक फिल्म बना चुके थे जिसको सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।इस बार सलमान को हॉलीवुड निर्देशक जीन फैंकोइस पॉलियट की फिल्म डॉ. कैबी इतनी ज्यादा पसंद आई की उन्होंने एक कैनेडियन फिल्म के निर्माण की सोची है। निर्देशक फैंकोइस पॉलियट की इस फिल्म की कहानी बेरोजगार डॉक्टर की कहानी है जो कनाडा में कैब ड्राइवर है। जब वह अपनी टैक्सी को मोबाइल क्लिनिक में बदल देता है तो वह हीरो बन जाता है। फिल्म में विरेन विरमानी, एन्ड्रीन, कुणाल नय्यर, रिजवान और मोना रॉय की मुख्य भूमिका है।