एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे जॉन अब्राहम

0

फिल्म फोर्स के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम फिर एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की एक एक्शन फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम काम करने वाले हैं।बकौल जॉन, मैंने फोर्स में काम किया जिसका मुझे फायदा भी मिला। दर्शकों ने मेरी एक्शन हीरो की छवि को सराहा। मैं संजय गुप्ता की भी एक एक्शन प्रधान फिल्म में करने वाला हूं।गौरतलब है वर्ष 2… एक बार फिर एक्शन करते दिखेंगे जॉन अब्राहम

फिल्म फोर्स के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम फिर एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की एक एक्शन फिल्म में अभिनेता जॉन अब्राहम काम करने वाले हैं।बकौल जॉन, मैंने फोर्स में काम किया जिसका मुझे फायदा भी मिला। दर्शकों ने मेरी एक्शन हीरो की छवि को सराहा। मैं संजय गुप्ता की भी एक एक्शन प्रधान फिल्म में करने वाला हूं।गौरतलब है वर्ष 2011 की निशिकांत कामथ की फिल्म फोर्स ने जिस्म के इस अभिनेता को एक्शन नायकों की जमात में ला खड़ा किया। फोर्स से निशिकांत कामथ ने अपनी निर्देशकीय पारी आरंभ की थी।40 वर्षीय अभिनेता ने कहा, संयोग से मेरे लिए एक्शन का क्षेत्र भी खुला है, मैं उन नायकों में से नहीं हूं जो केबल के तारों पर झूलकर भारी भरकम एक्शन कर सकूं। मैं तो थोड़ा बहुत ही एक्शन कर पाता हूं। मुझे लगता है कि इससे पहले जिस अभिनेता ने एक्शन को सही तरीके से किया था वे सन्नी देओल ही थे। उन्होंने यह जौहर घायल में दिखाया था।मालूम हो, जॉन जिंदा और शूटआउट एट वडाला के बाद जॉन तीसरी बार गुप्ता के साथ काम करेंगे। वहीं, जॉन ने अक्षय कुमार के साथ काम करने की इच्छा जताते हुए कहा, मुझे अक्षय के साथ काम करना अच्छा लगेगा। हमने साथ में गरम मसाला और देसी बॉयज जैसी फिल्में कीं। मुझे लगता है कि अक्षय और मुझमें एक समान सकारात्मक उर्जा है।