ऐश और अभिषेक थिरकेंगे एक साथ

0

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी ऐश्‍वर्या और अभिषेक थिरकेंगे एक साथ एक मंच पर। लंबे इंतज़ार के बाद समय आया है, जब ऐश-अभि को आप और हमें भी एक साथ मंच पर दिखेंगे। वैसे याद तो होगा ही अभि-ऐश का कजरारे वाला सॉन्‍ग ब्‍लॉकबस्टर रहा था। इस गाने पर फिर थिरकेंगे ये दोनों बच्चन।6 अप्रैल को होनेवाले इस अवार्ड फंक्शन में ये रोमांटिक जोड़ी तो आप सभी का मन मोह ने क… ऐश और अभिषेक थिरकेंगे एक साथ

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी ऐश्‍वर्या और अभिषेक थिरकेंगे एक साथ एक मंच पर। लंबे इंतज़ार के बाद समय आया है, जब ऐश-अभि को आप और हमें भी एक साथ मंच पर दिखेंगे। वैसे याद तो होगा ही अभि-ऐश का कजरारे वाला सॉन्‍ग ब्‍लॉकबस्टर रहा था। इस गाने पर फिर थिरकेंगे ये दोनों बच्चन।6 अप्रैल को होनेवाले इस अवार्ड फंक्शन में ये रोमांटिक जोड़ी तो आप सभी का मन मोह ने की कोशिश तो ज़रुर करेगी। इनके साथ-साथ किंग खान शाहरुख खान देसी गर्ल प्रियंका, बार्बी  गर्ल कैटरीना भी थिरकेंगी। यह शो कनाडा में होगा।16 नवंबर 2011 को आराध्या का जन्म हुआ था, इसके बाद से ही आराध्या की मम्मी ऐश्वर्या ने फिल्मी परदे से दूरी बना ली थी। पर अब वे परदे पर आने के लिए तैयार हो चुकी हैं। और इसकी शुरुआत वे कर चुकी हैं। अभी हाल में मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में एश ने परफॉर्म किया था। पर अभिषेक के साथ एक अरसे बाद वे थिरकती नज़र आएंगी।इस अवार्ड फंक्शन को होस्ट करेंगे बर्फी के हीरो यानी रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा, इनका साथ देंगे जॉली एलएलबी के स्टार वकील यानी बोमन ईरानी। इस अवार्ड समारोह को निर्देशन श्यामक डाबर करेंगे।