कंगना रानावत सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं दूसरे कई कामों में भी निपुर्ण हैं, इसलिए अगर उनकी दाल एक्टिंग की फील्ड में नहीं गली तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं, जिसका श्रेय वह अपनी मां आशा को देती हैं।
हालांकि ऐसा मौका नहीं आएगा कि कंगना को एक्टिंग के अलावा किसी दूसरे प्रोफेशन की ओर रुख करना पड़े, क्योंकि 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्…
कंगना रानावत सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं दूसरे कई कामों में भी निपुर्ण हैं, इसलिए अगर उनकी दाल एक्टिंग की फील्ड में नहीं गली तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं, जिसका श्रेय वह अपनी मां आशा को देती हैं।
हालांकि ऐसा मौका नहीं आएगा कि कंगना को एक्टिंग के अलावा किसी दूसरे प्रोफेशन की ओर रुख करना पड़े, क्योंकि 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं कंगना आज बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान और जगह बना चुकी हैं। हाल ही में कंगना की फिल्म `शूट आउट एट वडाला` रिलीज हुई है और जल्द ही वह `आय लव न्यू ईयर` में अभिनेता सनी देओल के साथ नजर आएंगी।
लेकिन कंगना मदर्स डे (12 मई) के मौके पर आयोजित एक समारोह में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे अभिनय को छोड़कर हर कला में प्रशिक्षित किया है। मुझे बर्तन धोना आता है, खाना बनाना आता है। मुझसे कहा जाता था कि शादी के बाद तुम हमारे परिवार की नाक कटवा दोगी। तो अगर अभिनय में बात न बनी तो मैं दूसरे कामों के लिए भी तैयार हूं।
वैसे बता दें कि कंगना राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा कि मुझे झाड़ू से मार पड़ती थी। इससे यादगार और कुछ हो ही नहीं सकता। मेरी मां स्कूल में संस्कृत की अध्यापिका थीं और सब बच्चे उनसे डरते थे।
कंगना अभी तक हिंदी फिल्मों में हर तरह के किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन उन्हें सीरियस रोल्स में काफी पसंद किया जाता है। गैंगस्टर्स में भी वह एक सीरियस कैरेक्टर में ही नजर आई थीं।