अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वे शादि में विश्वास नहीं करती पर अब लगता है उन्हें अपनी कही हुई बात याद नहीं है। खैर हम तो बताना चाहते हैं कि मल्लिका ने निर्देशक करण जौहर से शादी करने की इच्छा को ज़ाहिर किया है। जी हां.. क्यों शौक होगए ना.. अरे भाई क्यों न हो.. बात ही ऐसी है। ऐसा लगता है मल्लिका ने करण की फिल्मों को बहुत ही गौ…
अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वे शादि में विश्वास नहीं करती पर अब लगता है उन्हें अपनी कही हुई बात याद नहीं है। खैर हम तो बताना चाहते हैं कि मल्लिका ने निर्देशक करण जौहर से शादी करने की इच्छा को ज़ाहिर किया है। जी हां.. क्यों शौक होगए ना.. अरे भाई क्यों न हो.. बात ही ऐसी है। ऐसा लगता है मल्लिका ने करण की फिल्मों को बहुत ही गौर से देखा है और फिर कहीं शादी का ख्याला आया होगा।मल्लिका ने बॉलीवुड में काम किया हॉलीवुड में काम किया और अब वे टीवी के सीरीयल में काम करने जा रही है। जिस सीरीयल में मडर गर्ल काम करने जा रही है उसका नाम है द बैचलरेट इंडिया में काम करने जा रही है। आप को याद होगा इस तरह के कार्यक्रम पहले भी आ चुके हैं और ऐसे कार्यक्रम की फेहरीस्त में सबसे पहले राखी सावंत का आता है, जिन्होंने राखी का स्वंयमवर नामक सीरियल में काम किया था, फिर राहुल महाजन भी कतार में हैं।मल्लिका इन दिनों ‘द बैचलरेट इंडिया.. मेरे ख्यालों की मल्लिका’ नामक रियलिटी शो में आने की तैयारी कर रही हैं जो कि बहुत जल्द टीवी पर प्रसारित होने वाला है। लगता है मल्लिका सब जगह ट्राई कर रही हैं अपने आप को साबित करने में। हम तो यही कहेंगे कि दो नाव में पैर रख कर चलनेवाला डूबता ही है,शायद वे इस कहावत को झूठलाने में लगू हुई है।