बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से लेकर चर्चा में रहने वाली बाला शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र का ट्रेलर कांस फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा।खबरों की मानें तो इस समारोह में फिल्म का अनसेंस्डर वीडियो लोगों के सामने होगा। अब जब शर्लिन की काया को हॉलीवुड में दिखाया जाएगा तो यह भी माना जा रहा है कि उनके लिए हॉलीवुड के रस्ते भी अपने ही आप खुल सक…
बॉलीवुड में अपनी पहली ही फिल्म से लेकर चर्चा में रहने वाली बाला शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र का ट्रेलर कांस फिल्म महोत्सव में दिखाया जाएगा।खबरों की मानें तो इस समारोह में फिल्म का अनसेंस्डर वीडियो लोगों के सामने होगा। अब जब शर्लिन की काया को हॉलीवुड में दिखाया जाएगा तो यह भी माना जा रहा है कि उनके लिए हॉलीवुड के रस्ते भी अपने ही आप खुल सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि फिल्म कब रिलीज होगी।हाल ही में शर्लिन ने अपनी इस फिल्म का एक 3डी पोस्टर भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था जिसको दर्शकों ने काफी सराहा। हालांकि कुछ समय पहले निर्देशक रुपेश पॉल से बिना पूछे उन्होंने इस फिल्म की एक क्लीप यू-ट्यूब पर डाल दिया था जिसके बाद दोनों में इतना ज्यादा विवाद हो गया था कि उन्हें फिल्म से बाहर निकाले जाने की खबरें भी मीडिया में आने लगी थी।शर्लिन पहली ऐसी भारतीय मॉडल हैं जिन्होंने प्लेब्वॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है। हालांकि जिस मैग्जीन के कवर पेज संस्करण के लिए उन्होंने यह फोटोशूट कराया है वह अभी तक लॉंच नहीं हुआ है।