कान्‍स फिल्म उत्सव में शिरकत करेंगी विद्या बालन

0

66वें कान्‍स फिल्म समारोह का कार्यक्रम 15-26 मई को होने जा रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड की चौथी खान माने जाने वालीं अभिनेत्री विद्या बालन भी शिरकत करेंगी। विद्या कान्‍स फिल्म उत्सव में जूरी के रूप में अपनी उपास्थिति दर्ज कराएंगी।विद्या के अलावा इस उत्सव में नौ लोग और जूरी के तौर पर शामिल होंगे। इसमें निर्देशक स्टीवन स्पीलर्बग, जापानी फिल्म निर्देश… कान्‍स फिल्म उत्सव में शिरकत करेंगी विद्या बालन

66वें कान्‍स फिल्म समारोह का कार्यक्रम 15-26 मई को होने जा रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड की चौथी खान माने जाने वालीं अभिनेत्री विद्या बालन भी शिरकत करेंगी। विद्या कान्‍स फिल्म उत्सव में जूरी के रूप में अपनी उपास्थिति दर्ज कराएंगी।विद्या के अलावा इस उत्सव में नौ लोग और जूरी के तौर पर शामिल होंगे। इसमें निर्देशक स्टीवन स्पीलर्बग, जापानी फिल्म निर्देशक कॉस, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री निकोल किडमैन, लाइफ ऑफ पाई जैसी फिल्म बनाने वाले ताईवानी निर्देशक आंग ली और ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता क्रिस्टोफर वॉल्टज़ शामिल हैं।बॉलीवुड की इस आदाकार को सभी चाहनेवालों की तरफ से मिल रही हैं ढेर सारी बधाइयां। विद्या बालन ने बीते कुछ सालों में नो वन किल्ड जेसिका, इश्किया, पा, द डर्टी पिक्चर, कहानी जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई और उन्हें कई अवॉर्ड्स देकर सराहा गया है। ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है।